स्टोरी – साहिल वाल्मीकि
राजस्थान- राजस्थान से एक दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई है. इन दिनो राज्य मे दलित अत्याचार के मामले लगातार सामने आ रहें हैं. बाड़मेर के तिरसिंगड़ा गांव से एक दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार स्कूल से घर आते वक्त कुछ जातिवादियों ने बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे छात्र की रीढ की हड्डी टूट गई.
बताया जा रहा है कि बच्चे की गलती इतनी थी कि उसे प्यास लगी थी और पास में लग नल से उसने पानी पी लिया. इस दौरान नल के मालिक ने बच्चे को जातिसूचक गालियां दी साथ ही उसके साथ मारपीट की. परिवार का आरोप है कि बच्चे को मारपीट कर पास के ही खेत में फेंक दिया था जिसके बाद पड़ोसियों के माध्यम से बच्चे की जानकारी परिवार को मिली. परिवार जैसे ही बच्चे के पास पहुंचा तो बच्चा बुरी तरह से रो रहा था. परिवार ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बच्चे और परिवार को धमकाया कि उस गली से होकर वह लोग ना गुजरे नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
इस घटना के बाद परिवार सदमें में हैं साथ ही डर के साए में जी रहा है कि आगे चलकर परिवार व बच्चे के साथ किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती है. वहीं पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के साथ कई धाराओं में अरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है।