लखनऊ: पत्रकार बबीता को गौरी लंकेश पत्रकार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, बतौर दलित महिला पत्रकार बबीता लगातार जिस तरह शोषित वंचित समाज के मुद्दो पर रिपोर्ट कर रही हैं, सदियों से दरकिनार कर दिए गए लोगों की आवाज़ को मुख्यधारा से जोड़ने और समाज की ज़मीनी हक़ीक़त दिखाने के चलते उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार (12-12-2021) को DASFI द्वारा एक सम्मान समारोह किया गया था जिसमे बबीता को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया (DASFI) एक अम्बेडकरवादी छात्र संगठन है. जो बहुजन मूवमेंट को आगे बढाते हुए छात्र और युवा हित में कार्य करता है.
बबीता लगभग 6 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिन्दी पत्रकारिता में डिग्री हासिल की। बबीता कई मीडिया संस्थान में काम कर चुकी हैं। बबीता भारतीय संविधान, समानता और सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है. बहुजानों से जुड़े मुद्दों पर मुखर रूप से निरंतर आवाज उठाती हैं।