वैशाली : बिहार के वैशाली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहपुर गांव में एक दलित परिवार का आरोप है कि उनकी 20 वर्षीय लड़की को ठाकुर समाज के लोगों ने अगवाह कर गैंगरेप और फिर हत्या कर नहर में फेंक दिया।
पीड़ित परिवार ने जो शिकायत दर्ज की वो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल है। इस शिकायत के मुताबिक स्वाति (बदला हुआ नाम) जब शौच करने गई तो गांव के ठाकुर समाज के लोगों ने उसे अगवाह कर लिया।
ठाकुर बोले, दो दिन बाद तुम्हारी बेटी लौटा दी जाएगी।
मृतिका की मां का आरोप है कि जब वे अपनी बेटी को लेने ठाकुरों के घर पोहोंचे तो ठाकुरों ने उनसे कहा कि दो दिन बाद तुम्हारी बेटी लौटा दी जाएगी।
6 दिन बाद नहर में तेरहती मिली लाश
शिकायत के अनुसार 26 दिसंबर को गांव की एक महिला जब बकरी चराने गई तो उसे एक लाश वह तैरती मिली, जिसकी बाद में मृतिका के घरवालों ने पहचान कर स्वाती (बदला हुआ नाम) ही पाया।