chandrashekhar azad and jaynt chowdhary

चंद्रशेखर आजाद और जयंत चौधरी को उदयपुर एयरपोर्ट पर किया नजरबंद, चंद्रशेखर ने कहा “वाह अशोक गेहलोत जी वाह”

राजस्थान के उदयपुर एयरपोर्ट पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. दोनों नेताओं को पुलिस ने पाली में जितेंद्र मेघवाल के लिए आंदोलन में शामिन होने से रोका है.

इस मामले पर भीम आर्मी चीफ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ” वाह !
अशोक गेहलोत जी वाह ! उदयपुर एयरपोर्ट पर हमें रोकने के लिये जितनी पुलिस लगाई है उतनी अगर सामंतवाद खत्म करने में लगाई होती तो मूंछ रखने के कारण किसी जितेंद्र मेघवाल की हत्या ना होती। कितनी भी तानाशाही दिखा लो मांगे पूरी हुए बिना हम यहां से हिलने वाले नहीं। जय भीम, जय मंडल।”

इससे एक दिन पहले यानि 2 अप्रैल को भी भीम आर्मी के अनिल धेनवाल और सुनील अस्तेय और शैलेश मुशालपुरिया सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

आपको बता दें कि राजस्थान के बारवा में मेघवाल समाज के जितेंद्र मेघवाल की हत्या का मामला सामने आया था. परिवार का आरोप है कि जितेंद्र को मूंछ रखने और अच्छे कपड़े पहनने के चलते मारा गया है. वहीं आरोपी करीब 800 किलोमीटर दूर सूरत से जितेंद्र मेघवाल को मारने आए थे. इस मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Posts

Comments

Stay in the loop