Connect with us
ADVERT 1 CODE

Babita Gautam

बबीता गौतम लगभग 6 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया हैंडलिंग और विडियो कंटेंट पर भी काम करती हैं। इन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिन्दी पत्रकारिता में डिग्री हासिल की। बबीता ने नेशनल दस्तक, निवाण टाइम्स, डेल्ही हंट के साथ ऑपरा, द मूकनायक जैसे मीडिया संस्थानों में बतौर सब एडिटर, प्रोड्यूसर, एंकर और रिपोर्टर काम किया है. बबीता भारतीय संविधान, समानता और सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है.

Want True Journalism?

X