thakurs beat dalit and capturen land in unnao
Babita Gautam

Babita Gautam

बबीता गौतम लगभग 6 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया हैंडलिंग और विडियो कंटेंट पर भी काम करती हैं। इन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिन्दी पत्रकारिता में डिग्री हासिल की। बबीता ने नेशनल दस्तक, निवाण टाइम्स, डेल्ही हंट के साथ ऑपरा, द मूकनायक जैसे मीडिया संस्थानों में बतौर सब एडिटर, प्रोड्यूसर, एंकर और रिपोर्टर काम किया है. बबीता भारतीय संविधान, समानता और सामाजिक न्याय में विश्वास रखती है.

उन्नाव: ज़मीन पर कब्जे के लिए ठाकुर समाज के लोगों ने दलित महिलाओं को पीटा, कहा चमार हो..

उन्नाव जिले में मौरावां थाना क्षेत्र के मवई गांव में ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने दलित परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ठाकुर समाज के तीन लड़के जिनके नाम रोहित सिंह, मोहित सिंह और शिव बरन सिंह उर्फ बचऊ सिंह ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की साथ ही बच्चियों के प्राइवेट पार्ट को भी छुआ.

ठाकुर समाज द्वारा दलित परिवार को पीटा गया

23 दिसंबर 2021 को घटी इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने दलित डेस्क से बात करते हुए कहा कि आरोपियों ने घर की महिलाओं पर कुल्हाड़ी से वार किया. वहीं पत्थर से मारा जिसके चलते घर की बुजुर्ग के सर पर चोट आई. वहीं बाकी महिलाओं को भी चोटें आई है. पीड़िता ने बताया कि उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई. आरोपियों द्वारा अपने साथ ले जाने की कोशिश भी की गई. जबरदस्ती करते वक्त आरोपियों ने बच्चियों को गलत तरीके छुआ।

23 दिसंबर 2021 को लिखा गया दलित परिवार द्वारा शिकायत पत्र

पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंची तो उनकी शिकायत नहीं लिखी गई, पुलिसवालों ने किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं कि साथ ही उनको वहां से भागाने की कोशिश की गई. पीड़िता ने आरोप लगया ही पुलिसवाले ठाकुर समाज के लोगों से मिले हुए है जिसके चलते पुलिसवालों ने अपने ही तरीके से शिकायत लिखी.

पीड़ितों ने बताया कि उनकी कही भी सुनवाई नहीं हो रही है जहां भी शिकायत लेकर जाते है वहां से भागा दिया जाता है उल्टा सीधा बोलो जाता है. पीड़िता ने कहा कि पुलिसवाले बोलते है कि तुम चमार जाति से आते हो तुम्हारी कोई भी सुनवाई नहीं होगी. वहीं आरोपी जान से मारने की धमकी देते हैं साथ ही कहते है कि तुम छोटी जाति से आते हो कुछ नहीं बिगाड़ सकते. पुलिस और प्रशासन हमारे हाथ में है.

पीड़ितों का कहना है कि ठाकुर समाज के लोग उनकी जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते है जिसके चलते उनके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

Related Posts

Comments

Stay in the loop