Mayawati targeted BJP as soon as the date of elections was announced

चुनावों की तारीख घोषित होते ही मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा बीजेपी जीत के लिए हर हथकंड़े अपना सकती है

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा का स्वागत किया. वहीं बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग को लिखा कि आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू व शान्तिपूर्वक कराने की अपनी ज़िम्मेदारी को जन अकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए और चुनाव आयोग से अपील करते हुए बसपा सुप्रामो ने लिखा कि खासकर सत्ताधारी पार्टी द्वारा हर चुनाव में नए-नए हथकण्डे अपनाकर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की प्रवृति घातक रूप से आम होती जा रही है, जिसपर इस चुनाव में पूरी गंभीरता से ध्यान देने एवं तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करने की चुनाव आयोग से ख़ास अपील है।

लोकतंत्र का त्योहार

बसपा सुप्रीमो ने लिखा चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है जिसके प्रति खासकर ग़रीब, मजदूर व मेहनतकश लोग अति-उत्साहित रहते हैं, जिनकी भावना व अधिकारों की विशेषकर वोटिंग वाले दिन हर प्रकार से रक्षा जरूर हो। नागरिकों के मताधिकार की रक्षा उनके मूलभूत अधिकार की तरह संविधान के मंशा के अनुरूप हो तो बेहतर।

वहीं बी.एस.पी. के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों आदि को भी सख्त निर्देश दिए कि वे पार्टी अनुशासन के साथ-साथ लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) का कड़ाई के साथ अनुपालन करें।

Related Posts

Comments

Stay in the loop