हरियाणा के फरीदाबाद में 21 वर्षीय दलित युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि युवती का अपहरण कर बलात्कार कर दोनों आंखें निकालकर बेरहमी से हत्या कर दी।

भीम सेना की मदद से मृतिका का हुआ पोस्टमार्टम और शिकायत दर्ज
वहीं परिवार का कहना है कि उनकी शिकायत के बाद भी कई दिनों तक पुलिस ने शव को नहीं दिया था. जिसके बाद भीम सेना के दबाव से परिवार को मृतक का शव सौंपा गया.
A 21-yr-old Dalit girl, was kidnapped and gang-raped in Faridabad(Hariyana)& brutally murdered by taking out both eyes. For the last 5 days, the police was not giving the dead body of the girl to the family. Which has been provided today by the pressure of Bhim Sena.😢 pic.twitter.com/L3hohMFiGA
— Susheel shinde (@susheelshinde98) January 7, 2022
भीम सेना ने बादशाह अस्पताल (बीके अस्पताल) फरीदाबाद में गैंगरेप पीड़िता का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी हासिल की। एफआईआर में आईपीसी की धारा 302 सहित कई गंभीर धाराओं और एससी/एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.